Top EV companies in India | EV बॅटरी बनानेवाली भारत की टॉप 10 कंपनिया.. लाँगटर्म निवेश से कर देगी मालामाल..

भारत मे इलेक्ट्रिक गाड़ियोंका (E Vehicle ) मार्केट दिन ब दिन बढ़ता जा रहा है उसके साथ ही उन गाड़ियों के अलग अलग पार्ट्स जैसे बॉडी, ब्रेक्स, बैटरी ( battery ) इत्यादि बनानेवाली कंपनियों की शेयर मार्केट में अच्छी डिमांड दिख रही है. लेकिन आम आदमीयोंकी इन शेयरोंके बारे में जानकारी सीमित होने के कारण निवेश के अवसर छूटते दिखाई दे रहे है. चीन में लगभग 25 से 30 प्रतिशत वाहन इलेक्ट्रिक है और वही भारत में यह आंकड़ा सिर्फ 5 प्रतिशत दिखाई देता है. इसीलिए सरकार की नई नीतियां और भारत की तेल के आयात निर्भरता ( oil imports) कम करने के लिए इलेक्ट्रिक गाडियां ही भारत का भविष्य है.
इलेक्ट्रिक गाड़ियोंका (E Vehicle ) सबसे महत्वपूर्ण पार्ट उसकी बैटरी है. हर इलेक्ट्रिक गाड़ी के कीमतों में 50 से 70 प्रतिशत हिस्सा उसकी बैटरी का होता है. इसलिए अगर किसीको लॉन्गटर्म (long term) के लिए इस इंडस्ट्री में निवेश करना है तो बैटरी बनाने वाली कंपनीया सबसे बेहतर विकल्प हो सकते है. तो जानिए इलेक्ट्रिक वाहनों की बैटरी तथा उसके पार्ट्स बनाने वाली भारत की टॉप कंपनिया ( Top EV companies in India ).

1 Exide industries.

Top EV companies in India

इस कंपनी को कौन नहीं जानता, यह कंपनी सभी तरह के वाहनों तथा पर्सनल यूज, जैसे की होम UPS, इनवर्टर इत्यादि के लिए बैटरी बनाने का काम करती है. इसके अलावा यह सोलर पॉवर ( Solar power ), ई- व्हीकल्स (E Vehicle ) जैसे इंडस्ट्री में भी अपना नाम बना चुकी है. पूरे भारत में अलग-अलग जगह इसके उत्पादन संयंत्र स्थित है जिसमें बनने वाली बैटरी भारत में तथा विदेशों में भी निर्यात की जाती है. जैसे की एशिया, नॉर्थ अमेरिका, अफ्रीका, यूरोप इत्यादि.
यह इलेक्ट्रिक वाहनों में लगने वाली लिथियम आयन बैटरी बनाने वाली कंपनियों में शीर्ष स्थान पर है. अपनी ऑर्डर बुक ज्यादा होने के कारण यह कंपनी अपनी उत्पादन क्षमताओं का विस्तार कर रही है.

2 Amara Raja Battery.

Top EV companies in India

इसको हम सब एमेरॉन ( Ameron) के नाम से भी जानते हैं जो एक्साईड के बाद मार्केट कैप में दूसरे नंबर पर आती है. यह सबसे जादा लेड एसिड बैटरी बनाने के लिए जानी जाती है जिसका ऑटोमोबाइल ( automobiles ) और अलग अलग इंडस्ट्रीज में ज्यादातर उपयोग होता है. भारत की टॉप ऑटोमोबाइल कंपनीया जैसे हुंडई ( Hyundai ), मारुति सुजुकी ( Maruti Suzuki ), फोर्ड इंडिया ( Ford India) इसके मुख्य ग्राहक है. इस कंपनी ने हाल ही में लिथियम आयन बैटरी सेल्स और चार्जिंग सोल्यूशंस ( Charging Solutins ) का विस्तार करने के लिए 1 बिलीयन डॉलर इन्वेस्टमेंट प्लान तैयार किया है जो कि अगले 5 से 7 वर्षों के लिए होगा. घरेलू उत्पादन के साथ-साथ यह कंपनी 50 से ज्यादा देशो में अपनी बैटरी और उसकी सर्विसेस का निर्यात करती है.

3 टाटा केमिकल्स ( Tata Chemicals).

Top EV companies in India

टाटा कंपनी का नाम पूरी दुनिया में मशहूर है. यह कंपनी जो भी करती हैं, दिल से करती है, ऐसा सब मानते है. लिथियम आयन सेल फैक्ट्री बनाने के लिए इस कंपनी ने गुजरात सरकार के साथ लगभग  करोड़ का एग्रीमेंट साइन किया है. यह प्लांट 2025 से शुरू हो सकता है, जिसकी शुरुआती क्षमता 20 गीगावॉट होगी. इसके साथ ही इस कंपनीने ISRO के साथ भी अपनी लिथियम आयन सेल टेक्नोलॉजी ट्रांसफर करने के लिए MoU साइन किया है जो की देश में इस इंडस्ट्री के विकास में बहुत बड़ा योगदान देनेवाली है. सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि अभी से इस कंपनीने अपना बैटरी रिसाइकिल प्रोग्राम लॉन्च किया है जिसमे उपयोग में लाई गई बैटरी से महत्वपूर्ण धातु जैसे मैंगनीज, कोबाल्ट, निकेल और लिथियम निकालने का काम करेगी जो की फिर से बैटरी बनाने के लिए उपयोग में लाई जा सकती है. जिससे भविष्य में ई कचरा रिसाइकल में बहुत बड़ा योगदान मिलेगा.

4 भारत इलेक्ट्रॉनिक ( Bharat electronics ).

रक्षा मंत्रालय ( Defence ministry ) द्वारा 1954 में स्थापित यह कंपनी भारत की रक्षा क्षेत्र के लिए महत्वपूर्ण उपकरण बनाने का काम करती है. एयरोस्पेस और रक्षा क्षेत्र में यह एक महत्वपूर्ण प्लेयर है. यह कंपनी इलेक्ट्रिक ट्रक ( robotic truck), 3 व्हीलर, 4 व्हीलर, ई-रिक्षा ( e-rikshaw ) इत्यादि के लिए लिथियम आयन बैटरी बनाती है. DRDO के साथ मिलकर यह कंपनी Lithium – ion आयरन फोस्पेट केमिस्ट्री बैटरी बनाने का काम कर रही है. इस बैटरी की खास बात यह है की इसकी क्षमता बाकी बैटरियोंकी की तुलना में बहुत ज्यादा होती है.

5 हिमाद्री स्पेशलिटी केमिकल्स ( Himadri Speciality Chemicals ).

Top EV companies in India

इस कंपनी की खास बात यह है की यह Li-ion बैटरी बनाने के लिए उपयोग में लाई जानेवाले एडवांस कार्बन तथा लिथियम आयन बैटरी में एनोड ( anode) बनाने का काम करती है. बैटरी इंडस्ट्री बढ़ने के साथ-साथ इस कंपनी की डिमांड बढ़ने के कारण यह कंपनी अपना विस्तार कर रही है. लिथियम आयन ( Lithium ion) बैटरी के कॉम्पोनेंट बनाने के लिए इस कंपनी ने अगले 5 से 6 साल के लिए 4800 करोड़ का निवेश करने की घोषणा की है.

6 HBL Power System Ltd

यह कंपनी स्पेशलाइज्ड बैटरी सॉल्यूशंस ( specialised battery solutions ) बनाने में वर्ल्ड लीडर है. यह अपने इंजीनियरिंग प्रोडक्ट और सर्विसेस के लिए जानी जाती है. अपने शुरुआती दिनों में यह कंपनी एयरक्राफ्ट बैटरी बनाती थी. लेकिन अब यह अलग अलग इंडस्ट्रीज में विस्तार करने तथा ई व्हीकल्स ( E vehicles) इंडस्ट्रीज मैं डिमांड के चलते लिथियम आयन ( Lithium ion ) बैटरी सेगमेंट में प्रवेश कर चुकी है. इसके साथ साथ यह इलेक्ट्रिक वाहनो के कंपोनेंट जैसे ड्राइव मोटर, मोटर कंट्रोलर, बैटरी मॉड्यूल्स को डिजाइन करने के साथ साथ उसके उत्पादन करने के लिए जानी जा रही है.

7 Ola electric.

Top EV companies in India

यह कंपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बनाने के लिए पूरे भारत में जानी जाती है. इसके लिए भारत के बेंगलुरु में इस कंपनी ने 50 करोड़ अमेरिकन डॉलर का इन्वेस्ट किया है. यह कंपनी अपने रिसर्च एंड डेवलपमेंट में बहोत ज्यादा पैसा खर्च करती है. इसी कारण यह अपने बैटरी पर 8 साल की वारंटी देती है. R&D पर पैसा खर्च करने के कारण इस कंपनीने कम समय में EV स्कूटर इंडस्ट्री तथा मार्केट मे अपना नाम बनाया है. लोगों में अपना विश्वास बढ़ाने के लिए हर छोटे बड़े शहरों में यह कंपनी अपना सर्विस सेंटर शुरू कर रही है.

8 Kabra extrusion Technic ltd (काब्रा एक्सट्रूजन टेक्निक लिमिटेड ).

शायद ही किसी ने इसका नाम सुना होगा लेकिन यह कंपनी अपने Battrixx इस नाम से लिथियम आयन बैटरीज का उत्पादन करती है. अलग-अलग ए व्हीकल ( E Vehicle ) के लिए एडवांस Li-ion बैटरी पैक्स और मॉड्यूल का उत्पादन करती है. जिसमें यूरोपियन कंपनी के पेटंटेड डिजाइन और उत्पादन प्रक्रिया शामिल है. अपने रिसर्च के के साथ इस कंपनीने बाइक्स, टू व्हीलर, थ्री व्हीलर, कार, पैसेंजर व्हीकल, लाइट कमर्शियल व्हीकल, इलेक्ट्रिक ट्रैक्टर जैसे उत्पादनोमे अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रही है.

9 Eveready Industries India ltd.

हर घर में इस कंपनी के उत्पादित वस्तुएं दिखाई देती है. जैसे की टॉर्च, बैटरी सेल, चार्जिंग फैन इत्यादि लेकिन अब इस कंपनीने छोटे उपकरणों में भी Li-ion बैटरी सेल्स उत्पादन करके अपना विस्तार कर रही है. यह सेल बड़े बैटरी पैक मे भी उपयोग में लाई जाती है.

10 Indo national.

शायद आपको मालूम नहीं कि हम इस कंपनी को Nippo के नाम से भी जानते है. Eveready की तरह यह कंपनी भी बैटरी के छोटे उत्पाद बनाती है. Li-ion बैटरी सेल के उत्पादन में यह कंपनी अपना विस्तार कर रही है जो ई-स्कूटर में लगनेवाली छोटे बैटरी पैक्स में काम आती है.

नई सरकार के नई नीतियों के कारण रिन्यूएबल एनर्जी के क्षेत्र में क्रांति आने वाली है. जिसमें यह कंपनीया ( Top EV companies in India )  अपना महत्वपूर्ण योगदान देने के लिए विस्तार कर रही है. भारत के ग्रीन फ्यूचर में इन्वेस्ट करने के लिए यह कंपनियां अच्छे विकल्प साबित हो सकते है.

Scroll to Top