Longest Range Electric Scooters | सबसे ज्यादा रेंज देनेवाली भारत के टॉप इलेक्ट्रिक स्कूटर.

भारतमें इलेक्ट्रिक वाहनों का क्रेज बढ़ता दिखाई दे रहा है। हरदिन कोई न कोई नई इलेक्ट्रिक गाड़ी ( Electric Vehicle ) लॉन्च हो रही है. इनमे सबसे ज्यादा चर्चा में रहती है, उसकी रेंज और कीमत. भारत में इलेक्ट्रिक वाहनों में ज्यादातर, इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Electric Scooter ) चर्चा में रहती है. लेकिन क्या आप जानते है की कौनसी स्कूटर सबसे ज्यादा रेंज देती है ( Longest Range Electric Scooter ).  जानिए भारत की 6 ऐसे स्कूटर जो देती है सबसे ज्यादा किलोमीटर की रेंज.

1 BRISK EV.

Longest Range Electric Scooter

    यह एक हैदराबाद की कंपनी है जिसने अबतक Origin और Origin pro नाम से सिर्फ 2 मॉडल लॉन्च किए है।  इस कंपनी का दावा है की यह स्कूटर 333 किलोमीटर की रेंज दे सकती है, जो की पुरे स्कूटर कैटेगरी में सबसे ज्यादा है. पूरी तरह से भारत में उत्पादित यह भारतीय ग्राहकों के अनुभव और आवश्यकताओं को ध्यान में रखकर बनाई गई है. जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, OTA अपडेट, सरल मोबाइल एप, अच्छे राइडिंग का अनुभव ऐसे बहोत कुछ शामिल है.

संक्षिप्त फीचर है.

Specifications Details
Top Speed 85 kmph
Battery 4.8 kWh 
Motor 5.5 kW
Range 333 km
Price 1.2 -1.4 lakh

2 RIVOT NX100.

Longest Range Electric Scooters

 इस स्कूटर मे 5 मॉडेल है जिसमे Rivot NX100 की सबसे ज्यादा रेंज है. इस स्कूटर ( Electric Scooter ) में 300 km की तगड़ी रेंज है। जिसमें इसकी शुरुआती कीमत 89000 की होगी. स्कूटर की कीमत के अनुसार इसमें अलग अलग वेरिएंट है जिसमें 100km से 300km तक की रेंज शामिल है। कर्नाटक में स्थित बेलगावी में इसका उत्पादन होता है जो पूरी रहा से भारतीय है.

Specifications Details
Top Speed 110 kmph
Battery 4.8 kWh 
Motor 5.76 kW
Range 300 km
Price 1.59 lakh

 

3 SIMPLE One.

Longest Range Electric Scooters

इस स्कूटर में लगभग 212 km की रेंज है. मई 2023 में इस कंपनीने ‘The Super EV’ नाम से अपणा नया मॉडेल लॉन्च किया था, जो की Simple One का अपग्रेडेट वर्जन हैं. इस मॉडल मे IP67 रेटिंग के साथ 5kWh Li-ion रिमूवेबल बैटरी की सुविधा भी उपलब्ध है. साथ में बाकी सब लेटेस्ट फीचर जैसे की ब्लूटूथ, OTA अपडेटस् , डॉक्युमेंट स्टोरेज, मोबाईल ॲप्लिकेशन जैसी सुविधा भी इसमे उपलब्ध हैं.

Specifications Details
Top Speed 105 kmph
Battery 5 kWh 
Motor 8.5 kW
Range 212 km
Price 1.45 lakh

4 OLA S1 Pro Gen 2.

Longest Range Electric Scooters

इसी कंपनीने भारत मे इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Electric Scooter ) का ट्रेण्ड सबसे पहले शुरू किया था. कंपनीने अगस्त 2023 मे OLA S1 Pro Gen 2 नाम से अपना नया स्कूटर लॉन्च किया था, जिसकी रेंज लगबग 195 km हैं. इस कंपनी की खासियत है की यह कंपनी अपने स्कूटर बॅटरी पर 8 year/ 80000 km की वॉरंटी देती हैं जो बाकी किसी भी कंपनी से जादा है. अच्छी स्टोरेज, लुक, मजबुती के साथ स्क्रीन टच कन्सोल जैसे सभी फिचर इसमें उपलब्ध है.

Specifications Details
Top Speed 120 kmph 
Battery 4 kWh 
Motor 11 kW
Range 195 km/charge
Price 1.3 lakh to 1.5 lakh

 

5 ATHER 450 Apex

Longest Range Electric Scooters

जनवरी 2024 में लॉन्च इस स्कूटर में 157 किलोमीटर (Claimed) की रेंज और रीजनरेटिव्ह  ( Regenerative) फंक्शन दिया हैं जो की ब्रेकिंग सिस्टीम से बॅटरी रिचार्ज कर सकता है. इस फंक्शन से रेंज बढणे में मदत मिलती है. 

Specifications Details
Top Speed 100 kmph 
Battery 3.7 kWh 
Motor 7 kW
Range 157 km/charge
Price 1.96 lakh

6. BAJAJ CHETAK PREMIUM.

Longest Range Electric Scooters

2024 मैं लॉन्च हुई यह स्कूटर अपणे लेटेस्ट डिजाइन के साथ साथ अपनी मजबूती के लिए जानी जाती है. ज्यादातर मेटल से बनी हुई इसकी बॉडी, अच्छी ब्रांडिंग और साथ में 127 km की  इसकी रेंज होने के कारण यह इलेक्ट्रिक स्कूटर ( Electric Scooter ) खरीदने के लिए एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. 5 इंच TFT स्क्रीन के साथ यह ज्यादा कस्टमायसेशन के ऑप्शन भी देती है.

Specifications Details
Top Speed 73 kmph 
Charging time 4 hr 30 min
Range 126 km/charge
Price 1.35 lakh to 1.45 lakh

7 RIVER Indie.

Longest Range Electric Scooters

फरवरी 2023 में लॉन्च हुई यह स्कूटर 120 km की रेंज देती है. बेंगलुरु में स्थित इस कंपनीने लेटेस्ट फीचर के साथ इसको लॉन्च किया हैं. जिसमें अच्छी स्टोरेज, क्रैश गार्ड, राइडर फ्रेंडली डिजाइन, फ्रंट फुटपेग्स जैसे कई फंक्शन ऑफर किए है.

Specifications Details
Top Speed 90 kmph 
Battery 4 kWh 
Motor 6.7 kW
Range 120 km/charge
Price 1.25 lakh

तो यह है सबसे जादा रेंज देणेवाली स्कूटर की लिस्ट ( Longest Range Electric Scooters ), इसी तरह और कई ब्रांड है जो हर दीन नई टेक्नोलॉजी के साथ इलेक्ट्रिक स्कूटर  लांच कर रही है. अलग अलग बैटरी कैपेसिटी के साथ इन स्कूटर के रेंज में भी अलग-अलग वेरिएंट देखने को मिलते है. 

Scroll to Top