Battery replacement cost | क्या आप जानते है, bajaj, Ather, Ola, Tvs iqube में बैटरी बदलनेका खर्च कितना आता है ?

आजकल इलेक्ट्रिक गाड़ियां लेना एक आम बात हो गई है. आज अगर किसी को गाड़ी लेनी है तो वह इलेक्ट्रिक गाड़ी लेने के बारे में एक बार जरूर सोचेगा. क्योंकि यह ऑप्शन किफायती होने के साथ-साथ मेंटेनेंस फ्री होता है. अब स्कूटर की ही बात करे तो, आजकल Ola, Ather, Bajaj, TVS और ऐसी कई कंपनियों ने अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटर बाजार में उतारी है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल यह है कि अगर इन गाड़ियों की बैटरी खराब हो जाए तो उसको बदलने का (battery replacement cost) कितना खर्च आ सकता है जिसको हम बैटरी रिप्लेसमेंट कॉस्ट भी कहते हैं.

बैटरी बदलने की लागत

भारत के कुछ प्रमुख इलेक्ट्रिक स्कूटर हैं जैसे  Ola, Ather, Bajaj, TVS. आइए इनकी बैटरी बदलने में ( battery replacement cost ) कितना खर्च आता है यह जानते है.

Ola S1 प्रो.

battery replacement cost

ओला की S1 प्रो में 4 kWh बैटरी है. इसकी कीमत करीब ₹87,298 है। जिसमे Ola बैटरी पर 3 साल की वारंटी भी देता है. इसी स्कूटर के दूसरे वेरिएंट में 3 kWh की बैटरी आति है जिसकी कीमत करीब ₹66549 है.

TVS iQube

battery replacement cost

टीवीएस iQube की बैटरी 3.4 kWh है। इसको बदलने की लागत लगभग ₹56,613 से ₹70,766 तक हो सकती है जो की स्कूटर के कीमत की लगभग 40 से 50% तक जा सकती है. लेकिन कंपनी ने इसकी सही कीमत नहीं बताई है। इसमें भी 3 साल / 50000 km की वारंटी आती है.

ATHER 450X

battery replacement cost

ATHER 450X की बैटरी 3.7 kWh है और इसकी बदलने की लागत ₹60,000 से 74000 तक आ सकती है। एथर बैटरी पर 3 साल या 60,000 किमी तक की वारंटी देता है.

Bajaj Chetak

battery replacement cost

स्कूटर की बैटरी कॉस्ट लगभग ₹50000 तक आ सकती है, जिसपे कंपनी 3 साल तथा 50000 km तक की वारंटी देती है. इसकी बैटरी लाइफ 300 से 500 फुल चार्ज साइकिल तक चल सकती है।

इलेक्ट्रिक स्कूटर की बैटरी समय के साथ खराब होती है, और इसकी बदलने की लागत  ( battery replacement cost ) अलग-अलग होती है। अगर आप इलेक्ट्रिक स्कूटर के मालिक हैं, तो बैटरी के स्वास्थ्य पर ध्यान देना जरूरी है. सही समय पर देखभाल करने से आप अपने स्कूटर की उम्र बढ़ा सकते हैं और बेहतर प्रदर्शन पा सकते हैं.

Scroll to Top